वोट बारात कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के लिए किया जागरूक
नसीराबाद। सोमवार को लोकसभा आमचुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान में मतदाताओं की जागरूकता हेतु वोट बारात का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शभारंभ सहायक निर्वाचक अधिकारी देवी लाल यादव के द्वारा मतदाताओं को शपथ दिलाकर किया गया। उपखंड अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर वोट बारात को रवाना किया । वोट बारात कस्बे के मुख्य बाजार पांच बत्ती चौराहा गणेशचौराहा जामा मस्जिद मोची बाजार हनुमान चौक होते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचकर संपन्न हुई। वोट बारात कार्यक्रम में उपखंड कार्यालय छावनी परिषद नगर पालिका का स्टाफ समस्त बीएलओ सुपरवाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य मौजूद रहे।