बनाई रंगोली, दिलाई मतदाताओं को शपथ, मतदान में बढ़चढ़कर लेंगे भाग
सीकर। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत चिकित्सा संस्थानों पर गुरूवार को एमसीएचएन दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने रंगोली बनाई और टीकाकरण के लिए आई महिलाओं व पुरूषों को मतदान करने के लिए जागरूक किया और शपथ दिलाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में ओपोडी में आने वाले रोगियों को दवा पर्चियों पर लोकतंत्र की सही पहचान, सजग मतदाता, निष्पक्ष मतदान की मुहर लगाकर दी जा रही है। साथ लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान में भाग लेने के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत चिकित्सा संस्थानों पर आमजन को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरूवार को चिकित्सा संस्थानों पर आने वाले सभी रोगियों को सीएचओ ने मतदान करने की शपथ दिलाई गई।