Dark Mode
चुनाव संबंधी शिकायते सी-विजिल ऐप एवं कन्ट्रोल रूम पर करें

चुनाव संबंधी शिकायते सी-विजिल ऐप एवं कन्ट्रोल रूम पर करें

सवाई माधोपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए आयोग द्वारा निर्मित सी-विजिल ीजजचेरूध्ध्बअपहपसण्मबपण्दपबण्पदध् एप्लीकेशन को और भी सशक्त बनाया गया है। अब आम नागरिक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की शिकायत लाइव फोटोग्राफ एवं वीडियो के साथ-साथ ऑडियो क्लिप के माध्यम से भी कर सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि कोई नागरिक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की कोई घटना देखता है तो सी-वजिल एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए घटनास्थल की एक फोटो या 2 मिनट की वीडियो या ऑडियो क्लिपिंग बनाकर एप्लीकेशन के माध्यम से शिकायत कर सकता है। उन्होंने बताया कि शिकायत गुप्त रूप से भी की जा सकती है या एप्प में पंजीकृत होकर भी की जा सकती है। पंजीकृत उपयोगकर्ता के रूप में शिकायत करने पर उपयोगकर्ता को शिकायत निराकरण के पश्चात उसकी सूचना भी दी जाएगी। यह एप्लीकेशन आम नागरिकों के लिए एंड्रॉइड/आईओएस दोनों पर उपलब्ध है। सामान्य मामलों में शिकायतों पर कार्यवाही 100 मिनट के भीतर पूरी कर शिकायतकर्ता को इसकी सूचना दी जाएगी।
कन्ट्रोल रूम पर भी कर सकते है चुनाव संबंधी शिकायते:- जिला निर्वाचन अधिकारी सवाई माधोपुर द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान सूचनाओं की प्राप्ति एवं तुरंत संप्रेषण, मतदाताओं के लिए सुविधा केंद्र, चुनाव संबंधी शिकायतों का पंजीकरण, निस्तारण एवं आदर्श आचार संहिता की पालनार्थ कलेक्ट्रेट कार्यालय के कमरा नंबर 5 में चुनाव नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसके दूरभाष नंबर 07462-220954, 07462-294203 एवं 07462-294204 है। उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष लगातार 24 घंटे अनवरत रूप से अवकाश दिवसों में भी चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मतदान सम्बन्धी किसी भी जानकारी के लिए मतदाता टोल फ्री नंबर 1950 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!