Dark Mode
आज मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता करें सुनिश्चित - जिला कलेक्टर

आज मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता करें सुनिश्चित - जिला कलेक्टर

जोधपुर. फलोदी- जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलेक्टर) श्री हिमांशु गुप्ता ने जोधपुर एवम फलोदी वासियों से आज 25 नवम्बर, शनिवार को हो रहे चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान का फर्ज निभाने की अपील की है।
सभी जोधपुर एवम फलोदी जिलेवासियों के नाम जारी वीडियो अपील में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि भारत सम्पूर्ण विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हमारे लोकतंत्र का मूलाधार है। उन्होंने जोधपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि आज 25 तारीख प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे के बीच अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में मतदान अनिवार्य रूप से करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि वोटर अपने से संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंच कर अपनी पहचान का दस्तावेज दिखाकर अपना वोट डाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता वोटर आईडी कार्ड (इपिक कार्ड) के अतिरिक्त भी चुनाव आयोग द्वारा मान्य किए गए 12 प्रकार के दस्तावेजों को दिखाकर भी मतदान कर सकते है ।

*इनमें 12 दस्तावेजों में से कोई भी दस्तावेज दिखाकर किया जा सकता है मतदान -*
1. आधार कार्ड
2. फोटोयुक्त पासबुक (बैंक या पोस्ट ऑफिस)
3. पासपोर्ट
4. पैन कार्ड
5. ड्राइविंग लाइसेंस
6. लेबर कार्ड
7. सेवा पहचान पत्र
8. मनरेगा जॉब कार्ड
9. स्वास्थ्य बीमा कार्ड
10. पेंशन दस्तावेज
11. एमपी, एमएलए, एमएलसी द्वारा जारी आईडी कार्ड
12. एनपीआर- आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोधपुर के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अति आवश्यक है,इसलिए आज शनिवार,25 नवंबर को प्रातः 7 से सांय 6 बजे के बीच मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता निभाएं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!