संगठन यात्रा के तहत परिषद की सार संभाल
आमेट. तेरापंथ भवन में तेरापंथ युवक परिषद आमेट की सार संभाल करने पधारे शाखा प्रभारी देव चावत का परिषद द्वारा ओपना ओड़ाकर स्वागत अभिनंदन किया। शाखा प्रभारी देव चावत ने केंद्र से निर्देशित आयामो की जानकारी दी की अधिक से अधिक सदस्य बनाए एवं सभी को प्रतिदिन सामयिक या फिर साधु-साध्वी के दर्शन करने के लिए प्रेरित करे।सभी सदस्यों को "फिट युवा हिट युवा" में जोड़े। सभी सदस्यों को अ.भा.ते.यू.प. के द्वारा भेजे गए लिंक में जोड़े युवादृष्टि की जानकारी सभी को देवे एवम सभी को युवादृष्टि की मेम्बरशिप दिलाने का प्रयास करे। रक्तदान शिविर लगाने का प्रयास करे। आमेट परिषद से जैन संस्कारक बनाए।वार्षिक अधिवेशन में अधिक से अधिक सदस्य पधारे। सम्यक दर्शन कार्यशाला व बाहरा व्रत कार्यशाला व नैत्र दान के लिए संयोजक बनाए युवाओं को जानकारी दी। शाखा प्रभारी ने आमेट में जेटीएन प्रभारी निवर्तमान अध्यक्ष पवन कच्छारा को नियुक्त किया। इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष मनीष ढीलीवाल,मंत्री विपुल पितलिया, महासभा सदस्य प्रवीण ओस्तवाल उपाध्यक्ष अशोक गांधी, उपाध्यक्ष संजय बोहरा, सहमंत्री विपुल दक, संगठन मंत्री राजेश पितलिया, संगठन मंत्री पिंटू हिरण,निवर्तमान अध्यक्ष पवन कच्छारा,मुकेश सुराणा आदि की उपस्थिति रही। साध्वी श्री कीर्तिलता द्वारा मंगल उद्बोधन और मंगल पाठ फरमाया गया ।