सेवा समर्पण की मिसाल देते हुए किये अनेक कार्य
निमराना . नीमराना पंचायत समिति प्रधान संतोष बलवान यादव एवं बलवान सिंह यादव प्रथम जिलाध्यक्ष भाजपा अलवर उत्तर ने गांव नायसराणा में धानक बस्ती में सिंगल फेज बोरिंग निर्माण कार्य एवं हरिजन कॉलोनी में सिंगल फेस बोरिंग और गांव खुंदरोठ में सीसी इंटरलॉकिंग में नाली निर्माण कार्य और गांव हुड़िया कला में सीसी इंटरलॉकिंग में नाली निर्माण कार्य के लिए रुपए 17 लाख के विकास कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति गांव के सरपंच एवं सभी ग्राम वासियों को ग्राम चौपाल पर सौंपी गई| कार्यक्रम के दौरान ही गांव खुंदरोठ में प्रधान संतोष बलवान यादव एवं बलवान सिंह यादव के द्वारा विभिन्न विकास कार्यो का उद्घाटन भी किया गया| उसके बाद बलवान सिंह यादव ने कहा की आपका भाई और आपका बेटा हूं, हमेशा आपके बीच में रहूंगा और भारतीय जनता पार्टी और जनता जनार्दन अबकी बार आशीर्वाद देगी तो विधानसभा क्षेत्र में करेंगे भरपूर विकास कार्य, नहीं होने देंगे विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोई कमी इसके बाद उपस्थित सभी युवा शक्ति एवं गांव के गणमान्य लोगों ने हाथ उठाकर बलवान सिंह यादव को अपना समर्थन जताया| इस अवसर पर गांव सरपंच एवं सभी ग्राम वासियों के द्वारा प्रधान जी एवं जिलाध्यक्ष जी का आभार और अभिनंदन जताया गया| इस अवसर पर डूमरोली सरपंच सुनील कुमार, पूर्व सरपंच विक्रम यादव, बाबूलाल जी पंचायत समिति सदस्य, निहाल सिंह उपसरपंच, नरेश जी पंच, सरपंच खुंदरोठ मंजू सुभाष कमांडो, बजरंग सिंह चौहान, पूरन सिंह ठेकेदार, रतन शर्मा एवं रूप सिंह चौहान, सरपंच हुड़िया कला मोहित यादव, राजेश यादव ठेकेदार, जगमाल सिंह साहब, बलबीर सिंह नंबरदार, मंगतू राम जी, सतपाल जी एवं सभी गांव की युवा शक्ति एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे|