Dark Mode
प्लास्टिक का उपयोग कम करने को लेकर बैठक आयोजित 

प्लास्टिक का उपयोग कम करने को लेकर बैठक आयोजित 

नवलगढ.  क्षेत्र के झाझड ग्राम पंचायत में समस्त समाज की बैठक हुई । जिसमें सभी लोगों ने एक बार प्रयोग में आने वाले प्लास्टिक का उपयोग कम से कम या बिल्कुल नहीं करने का प्रण  लिया गया ।अपने परिवार की शादी समारोह में इसका इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करने का प्रण करने वालों में भवानी सिंह , शौभ सिंह , कालू सैनी , गौरीशंकर सैनी , इंजीनियर महावीर सिंह शामिल थे जिसका सभी ने स्वागत किया ।चाय दुकानदारों को स्टील के गिलास देने का प्रण किया गया । इसमें सभी जातियों के उपस्थित नागरिकों में से सबसे बुजुर्ग व्यक्तियो के मार्गदर्शन में यह फैंसला हुआ । जाट समाज से सहीराम चौधरी   , राजपूत समाज से गणेश सिंह , सैनी समाज से महावीर प्रसाद सैनी ,
अनुसुचित समाज से भगत गोगाजी ( पूर्व उपसरपंच ) , गुर्जर समाज से बनवारी गुर्जर , सैन समाज से बिरजू  सैन , ब्राह्मण समाज से विनोद पारिक , कुमावत समाज से राम प्रताप  कुमावत ने अध्यक्षता करी ।जयकरण सिंह ढिल्लन , महेश पायल , कैलाश गुर्जर , कुमाराम सैनी , मुकेश सैनी , हरिप्रसाद सैनी , सुनील सैनी , महेन्द्र सैनी , मुकेश सैनी , राकेश सैनी , केशर सैनी  , ललित सैनी , दीपक सैनी , बाबूलाल सैनी , मक्खन सैनी , अभिषेक सैनी , रोहित सैनी , राजा सैनी , आनन्द सिंह ,मदन सिंह , बजरंग सिंह , धर्मवीर सिंह , अनिरुद्ध सिंह , राम सिंह , भरत सिंह , दिलीप सिंह , गोविन्द सिंह , मान सिंह , रतन सिंह , मान सिंह , सूरजभान सिंह , कुलदीप सिंह , प्रवीण सिंह , योगेन्द्र सिंह जाखल , सम्पत सिंह ,सज्जन सिंह , प्रमोद परसरामपुरिया , नरेश आदि उपस्थित रहे । इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत ने कार्यक्रम संयोजक के नाते बताया कि झाझड विकास संघ ( वैकल्पिक नाम ) की बैठक हर दो महीने में हुआ करेगी और आने वाले कुछ ही वर्षों में सींगल यूज प्लास्टिक को बिल्कुल उपयोग ना करते हुए एवं अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए नए -२ प्रयोग किए जाएँगे ।
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!