
चारागाह विकास एवं पर्यावरण सप्ताह को लेकर बैठक
नवलगढ़. नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने बुधवार को पंचायत समिति में चारागाह विकास एवं पर्यावरण सप्ताह के दौरान आयोजित बैठक में अनेक गंभीर मुद्दोंं पर गहन विचार विमर्श कर पर्यावरण संरक्षण पर खास जोर दिया। प्रधान सुण्डा ने बताया कि बैठक में श्री सीमेंट कंपनी प्लांट के चारों ओर लगे मिट्टी के ढेर का उपयोग करने का आग्रह करते हुए कंपनी से कहा कि यह मिट्टी मिट्टी हवा के साथ उड़कर ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। इसलिए कंपनी इस मिट्टी को खेल मैदान, स्कूलों, चारागाह जमीनों और सड़क किनारे बने गड्ढों में डलवाए। ताकि इस मिट्टी का सदुपयोग हो और ग्रामीणों को राहत मिले। उन्होंने सीएसआर फंड से सभी चारागाह जमीनों की तारबंदी कराने का निवेदन भी कंपनी प्रतिनिधियों से किया। ताकि इन जमीनों में पौधारोपण कर उसे नरेगा के तहत विकसित किया जा सके। इससे इन जमीनों को अतिक्रमण से बचाया जा सकेगा।
सुंडा ने नवलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की सभी 46 ग्राम पंचायतों में वहां के नवयुवक मंडल और पंचायत से मिलकर प्रस्तावित मिनी स्टेडियमों के विकास के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत को 11-11 लाख रुपए कंपनी की ओर से मुहैया कराने का निवेदन भी किया ताकि खेल सुविधाओं का विकास करके युवाओं का सर्वांगीण विकास किया जा सके। इस तरह का सामाजिक सरोकार निभाने का एग्रीमेंट श्री सीमेंट ने सरकार से किया है।
इसलिए यह काम करना उनका कर्तव्य है। इस दौरान उप प्रधान ललिता माहिच जोया, विकास अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, जिला परिषद सदस्य बजरंग लाल जांगिड़, पंचायत समिति सदस्य रामनिवास सैनी ढाणिया, नवलगढ़ पंचायत समिति सदस्य बनवारीलाल बसावा पंचायत समिति सदस्य संतोष देवी परसरामपुरा पंचायत समिति सदस्य सुभाष लांबा चेलासी पंचायत समिति सदस्य कमल किशोर नाहर सिंघानी पंचायत सदस्य जयराम सिंह कुमावास पंचायत समिति सदस्य समुंदर लाल जाखल सरपंच विजेंद्र सिंह डोटासरा पबाना सरपंच संतोष देवी नाहर सिंघानी अनीता देवी सरपंच बिरोल हरफूल सिंह सिंह डूंडलोद सरपंच ज्ञान प्रकाश डूडी देवगांव सरपंच संतोष देवी सरपंच केरू जगमोहन सरपंच लोहाग॔र अनिता देवी सरपंच मांडासी पुष्पा कंवर मोहनवाड़ी सरपंच कांता देवी सरपंच कोलसिया राजकुमार सैनी सरपंच प्रतिनिधि सैनी नगर ओमप्रकाश केरू सरपंच प्रतिनिधि, श्री सीमेंट कंपनी से अशोक शर्मा, रघुवीर सिंह सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे।