सूचना सहायक द्वारा ग्रेडपे-3600 के लिए दिया ज्ञापन
रायसिंहनगर, राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ के आह्वान पर रायसिंहनगर के सहायक प्रोग्रामर और सूचना सहायकों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर निरंतर आठवें दिन भी सामूहिक हड़ताल पर रहे। अध्यक्ष दुर्गेश अवस्थी के नेतृत्व में आज पूर्व विधायक मती सोना देवी एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठोलिया जी को आईटी कर्मचारीयों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। तेजाराम नोखवाल ने बताया कि करीब 2 दशकों से सूचना सहायक और सहायक प्रोग्रामर वेतन विसंगति झेल रहे हैं, और अपनी उचित ग्रेड पे 3600, कैडर रिव्यू, अतिरिक्त भत्ता और पदनाम परिवर्तन जैसी मांगों के लिए निरंतर संघर्षरत है। सहायक प्रोग्रामर नवजोत सिंह बराड़ द्वारा बताया कि अगर सरकार मांगों को लेकर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो 3 मई को महापड़ाव के लिए जयपुर हेतु प्रस्थान करेंगे। ज्ञापन देते समय निकिता सहारण राजविंदर कौर कृष्ण लाल अमित शर्मा रश्मि ठकराल इत्यादि मौजूद थे।