निर्माणाधान सड़क की गुणवत्ता जांच को लेकर दिया ज्ञापन
बूंदी। खोजा गेट रोड की निर्माणाधान सड़क की गुणवत्ता जांच करने की मांग को लेकर गुरुवार को क्षेत्रीय पार्षद संदीप यादव के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि दो माह पहले खोजा गेट सड़क का निर्माण नगर परिषद द्वारा करवाया गया था, जिसका निर्माण कार्य अभी भी जारी है। क्षेत्रीय पार्षद संदीप यादव ने बताया कि सड़क पूरी तरह से गुणवत्ता हीन है। सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है जिससे सड़क की गिट्टी निकल चुकी हैं। वहीं रोड पर सीवरेज चैंबर को रोड के बराबर काटने की जगह बेवजह जगह-जगह ब्रेकर बना दिए। जिससे दुर्घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। इन्होंने ज्ञापन देकर सड़क निर्माण कार्य की जांच कराई जाने और जांच होने तक ठेकेदार का भुगतान रोके जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में भाजपा जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल , पार्षद नवीन सिंह चौहान , माला भूटानि , मानस जैन , राजेश शेरगड़िया , जिला प्रवक्ता निर्मल मालव, शहर प्रवक्ता अभिषेक जैन, दिलीप सिंह, संजय भूटानी, हरीश गुप्ता, सुरेश गुर्जर आदि शामिल रहे।