रेल्वे महाप्रबंधक को दिया ज्ञापन
मांडलगढ़। नगर के रेल्वे स्टेशन पर महाप्रबंधक के प्रवास के दौरान नगर के स्थानीय लोगो द्वारा ज्ञापन दिया। स्टेशन पर साप्ताहिक ट्रेनों में अजमेर भागलपुर, कोलकाता मदार, जयपुर नागपुर के ठहराव के लिए रेल्वे अधिकारियो को अवगत कराया। साथ ही बरुंदनी स्टेशन पर कोटा मंदसौर ट्रेन के ठहराव की मांग की। भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बहेडिया ने बुधवार रेल मंत्री, पश्चिम मध्य रेल्वे महाप्रबंधक को पत्र लिखकर अवगत कराया था। उक्त समस्या के लिए भाजपा जिला मंत्री जमना लाल सेन ने सांसद महोदय का पत्र भी महाप्रबंधक को सोपा। साथ ही कोटा से चित्तौड़गढ़ तक लोकल ट्रेन चलाने की मांग की। इस दौरान एडवोकेट कैलाश चंद्र तंबोली, एडवोकेट जमना लाल सेन, अरविंद वैष्णव, नितिन सारस्वत, सत्यनारायण जीनगर मौजूद रहे।