Dark Mode
अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा 

अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा 

 
 
 
अज़मेर । तारागढ़ दरगाह के पास प्रकोटे की जर्जर हालत मेl मैडम मुझे तारागढ़ दरगाह के खादिम सैयद इज़हार हुसैन ने  बताया की
तारागढ़ पर मेन रोड है दरगाह के पास ही पुराना किले की दीवार पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और वो काफ़ी ऊंचाई पर है। तेज़ तूफ़ान और बारिश के कारण पूरी तरह से खसता हालत में पोहच गई है। अभी तो रात के वक्त उसका कुछ हिस्सा गिरा जिससे कोई जन हानि नहीं हुई है।
परन्तु अगर संबंधित विभाग को निर्देश देकर अगर इसके बचे हुए जर्जर हिस्से को हटाया नहीं गया तो। बड़ा हादसा हो सकता है।
कियू की यह रोड तारागढ़ दरगाह का मुख्य मार्ग है। जिससे बड़ी संख्या में तारागढ़ दरगाह पर आने वाले जायरीनों के वाहन गुजरते हैं। समय रहते इस समस्या से बचा जा सकता है। साथ ही अन्दर कोट मैं गिरे बबूल के पेड़ और दरगाह सम्पर्क सड़क पर गिरे बिजली के खंभों और लौंगिया क्षेत्र में गिरे मकान के मालिक को जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाने का आग्रह किया।
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!