अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन
सूरतगढ़ . ग्राम पंचायत रामसरा जाखड़ान व सिद्धूवाला गांव के आबादी क्षेत्र के बीच से गुजरने वाली डामर सड़क का निर्माण 10 वर्ष पहले निर्माण हुआ था उसके बाद आज तक इस सड़क की सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सुध नहीं ली गई है और ना ही पुन निर्माण किया गया है अनेकों दूरदराज गांव को जोड़ने वाली संपर्क सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है राहगीरों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है अतः समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा सड़क के निर्माण मांग को प्राथमिकता से करवाने का आग्रह किया अन्यथा हमें आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा सरपंच प्रतिनिधि विनोद जाखड़ के नेतृत्व में अनेकों ग्रामीण प्रेम कुमार सोमोथा, रामकुमार ढिढरिया, विजय जाखड़, पन्नाराम जाजड़ा, कालू स्वामी, विजय गाट, अर्जुन ज्यानी, गुरमेल सिंह, रघु शर्मा, तेज सिंह, इंद्रसेन बेरड, लालचंद, प्रेम कुमार गेधर, हंसराज जाखड सहित उपस्थित रहे