Dark Mode
तीन सूत्रीय मांगों को ले कर जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

तीन सूत्रीय मांगों को ले कर जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सवाई माधोपुर। मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के राज्य स्तरीय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार के बैनर तले जिला अध्यक्ष दिलीप शर्मा के नेतृत्व में निजी स्कूल संचालको ने   जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को तीन सूत्रिय ज्ञापन सौंप कर समस्या समाधान की मांग की ।
जिलाध्यक्ष दिलीप शर्मा ने बताया के तीन सूत्र मांगों में कोटा मनी, एवं जिला समान परीक्षा के तहत दसवीं एवम बारहवीं का परीक्षा शुल्क  में संशोधन को लेकर ज्ञापन सोपा । जिलाध्यक्ष ने बताया के जिला समान परीक्षा के अध्यक्ष /संयोजक द्वारा 10वीं एवं 12वीं के छात्रों का अर्द्ध वार्षिक एवम वार्षिक दोनों परीक्षाओं का शुल्क लिया जाता है । जबकि वार्षिक परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जाती है और उसका ₹600 सामान्य शुल्क  पहले ही ले लिया जाता है । अतः दसवीं एवं 12वीं के छात्रों का केवल अर्धवार्षिक परीक्षा का ही शुल्क लिया जाना चाहिए । जिला समान परीक्षा आयोजन समिति द्वारा परीक्षा वितरण के समय कोटा मनी एवं क्रीड़ा शुल्क की वसूली के लिए अलग से थड़ियां सजा दी जाती हैं जिससे निजी स्कूल संचालकों को परेशानी होती है।  जिन स्कूलों के बच्चे शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किसी क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग ही नहीं लेते तो उनसे क्रीड़ा शुल्क के नाम पर राशि लेना न्यायोचित नहीं है । भारत स्काउट गाइड द्वारा हर साल कोटा मनी के रूप में भारी राशि ली जाती है जिसका निजी स्कूल संचालक विरोध करते हैं । भारत स्काउट गाइड को यदि कोटा मनी लेनी है तो स्कूल में जाकर पूर्व की भांति रसीद काटकर संग्रहण करें। तीसरी मांग में जिला समान परीक्षा आयोजन समिति में एक निजी स्कूलों का प्रतिनिधि होता है जिससे कभी ना तो रायशूमारी की जाती है और  न ही उसका चयन पारदर्शित होता है ।संयोजक अपने मनमर्जी के स्कूल संचालक का नाम लिख लेते हैं और केवल हस्ताक्षर करते हैं। अतः जिला सामान्य परीक्षा में निजी स्कूलों का प्रतिनिधि जिला कार्यकारिणी के द्वारा अधिकृत व्यक्ति ही होना चाहिए । उपस्थित सभी निजी स्कूल संचालकों ने कहा कि जब तक तीनों मांगों का सकारात्मक समाधान नहीं किया जाएगा तब तक  निजी स्कूल संचालक जिला समान परीक्षा  का बहिष्कार करते हुए परीक्षा प्रश्न पत्रों के बंडल लेने नही जायेंगे एवम विद्यालय स्तर पर पेपर बना कर परीक्षा सम्पन्न कराएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथूलाल खटीक एवम  अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एजाज अली ने तीनों समस्याओं के सकारात्मक समाधान का विश्वास दिलाया ।  ज्ञापन दल में तहसील अध्यक्ष पदम सिंह आमेरा,जिला महामंत्री सत्यनारायण शर्मा, जिला प्रभारी संजय शर्मा ,संभाग उपाध्यक्ष अजय शर्मा ,प्रवक्ता उमेश कुमार शर्मा, कमलेश शर्मा, रामविलास मीणा ,भगवान सहाय गुप्ता, राजकुमार वर्मा, मुकेश बैरवा, अजय अग्रवाल, अनूप गर्ग ,आचार्य नरोत्तम शर्मा , पूरण शास्त्री सहित दो दर्जन स्कूल संचालक शामिल थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!