सङक निर्माण को लेकर विधायक बेनीवाल को सौंपा ज्ञापन
असावरी. ग्राम पंचायत असावरी और आस पङौस गांवों के लिए नागौर जोधपुर आगमन के लिए मुख्य मार्ग रूण से आसोप तक सङक निर्माण के असावरी के ग्रामीणों ने खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल को ज्ञापन सौंपा
पंचायत समिति सदस्य शोभाराम खुङखुङिया ने बताया कि इस सङक के पुनर्निर्माण से जो वर्तमान समय में खस्ताहाल है, इससे रुण, धवा, असावरी, गारासनी, गोविन्द पुरा, आसोप सहित कई गांवों के लोग लाभांवित होंगे
ज्ञापन के दौरान पंचायत समिति सदस्य शोभाराम खुङखुङिया, रालोपा नेता भागीरथ सोनी, रामकिशोर खुङखुङिया, रामनिवास खुङखुङिया, राजेश खुङखुङिया, मुकेश कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे
ज्ञापन पर विधायक बेनीवाल ने जल्द से जल्द सङक निर्माण का आश्वासन दिया