अनंतपुरा में पौधरोपण के जरिए दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
बहरोड़। क्षेत्र के गांव अनंतपुरा राउमावि में रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने बताया कि हजारीलाल यादव सीआरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में विद्यालय परिसर व खेल मैदान में छायादार व फलों के 121 पौधे लगाए। विद्यालय परिसर के पौधे के साथ लोहे की जाली भी लगाई गई। विद्यालय परिवार ने पौधो सार संभाल की जिम्मेदारी ली और हजारीलाल यादव का आभार व्यक्त किया। यादव ने कहा कि पर्यावरण बचाने के साथ ही भावी पीढी को बचाने के लिए पौधारोपण करना आवश्यक है। पेड़ प्रकृति का विशेष अंग हैं जो हर जीव के लिए लाभदायक है। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सुरेश भेड़ी, पूर्व सरपंच अनिल कुमार, पवन, राजेंद्र यादव, अंकित, आशीष, अमित कुमार यादव, सुरेंद्र यादव, लीलाराम यादव, नरेंद्र यादव, सुबे सिंह यादव, योगेंद्र यादव, नवीन, संदीप, कुलदीप, विजय, मनोज, दयानंद, धर्मवीर, कृष्ण कुमार, उर्मिला यादव, सुरेश यादव, रामानंद यादव, उमा यादव, सरोज सहित विधालय स्टाफ अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।