जीएसएस पर करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
बीकानेर। जीएसएस पर करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। दरअसल, मामला हदां पुलिस थाना क्षेत्र का है। मृतक के पुत्र हदां गांव निवासी भवानी सिंह ने इस आशय की मर्ग रिपोर्ट पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता धूड़ सिंह (48) पुत्र चुन्न सिंह जीएसएस पर करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।