Dark Mode
खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक आयोजित

खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक आयोजित

बजरी माफिया को आर्थिक रूप से कमजोर करो - बन्धु


बाड़मेर । राज्य में अवैध बजरी खनन के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश की पालना में जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा गठित विशेष जांच दल व खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक गुरूवार को सांय कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बजरी माफिया पर योजनाबद्ध कार्रवाई करने एवं अवैध बजरी खनन पर रोक लगाने के पुख्ता प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें बताया कि अवैध खनन में लिप्त पाए जाने वाले वाहनों को जब्त करने तथा नियमित गश्त की संख्या बढ़ाने को कहा। इस दौरान उन्होनें बजरी स्टॉक करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। समदड़ी, सिणधरी एवं गुड़ामालानी क्षेत्र में बजरी खनन हेतु जारी नवीन लीज के कारण बजरी माफिया के संघर्ष की स्थिति पैदा ना हो, के निर्देश दिये साथ ही चिन्हित बजरी माफियाओं पर प्रभावी कार्यवाही करने, आर्थिक रूप से कमजोर करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को कहा।
बैठक के दौरान खनि. अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा नदी नालों से खनिज बजरी के अवैध खनन एवं निर्गमन पर रोक 16 नवम्बर, 2017 से 22 फरवरी, 2023 तक बाड़मेर जिले में बजरी खनन के कुल 1675 प्रकरण बनाकर कुल 1234.81 लाख रूपये पैनल्टी के रूप में व 525 लाख एनजीटी की फीस के रूप में कुल राशि 1759.81 लाख वसूल किये गये साथ ही संबंधित पुलिस थानों में कुल 27 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई।
उन्होनें बताया कि वर्ष 2022-23 में 22 फरवरी तक बजरी खनिज के कुल 230 प्रकरण बनाकर 179.29 लाख रूपये पैनल्टी के रूप में एवं 202 लाख एनजीटी की फीस के रूप में 381.29 लाख वसूल किए गए साथ ही संबंधित पुलिस थानों में कुल 6 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। इसके साथ वर्तमान मंें 9 बोर्डर होमगार्डस लूणी नदी में विस्तृत रूप से तैनात कर कार्यालय तकनीकी टीमों, बोर्डर होमगार्ड व पुलिस विभाग की डी.एस.टी. द्वारा अवैध खनन की चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने विस्तार से जानकारी लेकर खनन गतिविधियों की निगरानी तथा खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
  बैठक में पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर ओमप्रकाश चौधरी, उपखण्ड अधिकारी गुड़ामालानी प्रमोद कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!