 
                        
        मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का गहलोत के बयान पर किया पलटवार
सरकार वसुंधरा राजे ने नहीं सोनिया गांधी और राहुल गाँधी ने बचाई ,
षड्यंत्र धोखेबाजी की राजनीति करता है तो वह ज्यादा दिन नहीं चलते,
दौसा . मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सरकार वसुंधरा राजे ने नहीं सोनिया गांधी और राहुल गाँधी का चेहरा ने सरकार बचाई है क्योकि कांग्रेस के 102 विधायक उनके चरे पर एक जुट थे उनके ऊपर विस्वास जताया है तब सरकार बची है। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बालाजी के उदयपुरा गांव में महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जाते समय दौसा के सर्किट हाउस में रुके और मीडिया से रूबरू हुये। जहा मिडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर मंत्री खाचरियावास ने ये बात कही मंत्री ने कहा धर्म पर किसी भी पार्टी को राजनीति नहीं करनी चाहिए। अगर कोई राजनेता धर्म के नाम पर दंगा फसाद फैला रहा है वह पाप के रास्ते पर जा रहा है किसी भी पार्टी का नेता अगर षड्यंत्र धोखेबाजी की राजनीति करता है तो वह भी ज्यादा दिन नहीं चलते अगर चल रहा है तो भगवान उसकी परीक्षा लेते हैं कि वह सुधर जाये फिर भी नहीं सुधरा तो तो भगवान ही सुधार कर देते हैं। मंत्री खाचरियावास ने कहा कि सबसे बड़ा तो वह सुदर्शन चक्र वाला ही है उससे बड़ा कोई नहीं है कोई नेता एमएलए ,मंत्री बन गया मुख्यमंत्री बन गया प्रधानमंत्री बन जाएगा वह सोचे कि वह भगवान बन गया तो यह गलत है। डेमोक्रेसी में उससे ही चुनो चाहे कांग्रेस का हो या बीजेपी का जो सही काम करें उसे वोट दीजिए व्यक्ति के गुण और काम के आधार पर वोट जाना चाहिए। आज महाराणा प्रताप की जयंती है वह महाराणा प्रताप जो देशभक्ति,धर्म और संस्कृति का सबसे बड़ा उदाहरण है आजकल प्रचार किया जाता है कि अपना धर्म खतरे में है वोट की खातिर कांग्रेस का नेता हो या और किसी पार्टी का नेताओं जनता को भ्रमित नहीं करना चाहिए जो लोग वोट के लिए धर्म और जाति का सहारा लेते हैं वह लोग काम नहीं करते हैं वह लोग जनता की भावनाओं पर हमला कर कर वोट लेना चाहते हैं जो गलत है। भाजपा को धर्म और जाति के नाम पर लड़ाना नहीं चाहिए। लोकसभा में बिल लाना चाहिए कि कोई भी नेता चाहे किसी भी पार्टी का हो वह धर्म और जाति के नाम पर बोले ना। जनता के बीच में इस तरह की बात ना करें अगर कोई राजनेता चुनाव में वोट की खातिर धर्म और जाति का सहारा लेता है तो उसे चुनाव के लिए अयोग्य घोषित करना चाहिए ऐसा केंद्र सरकार को बिल लाना चाहिए। मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल कि मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सरकार बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है इस बारे में उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की क्या भूमिका रही है यह तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही बता सकते हैं क्योंकि यह बयान उनका था लेकिन इतना जरूर कहना चाहता हूं कि कांग्रेस की सरकार बचाने में सोनिया गांधी और राहुल का चेहरा है रणदीप सुरजेवाला, वेणुगोपाल, अजय माकन की उपस्थिति ही सरकार बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। चुनाव में एक ही मुद्दा है कि राहुल गांधी के संघर्ष को पूरा देश देख रहा है अदानी के घोटाले के लिए खुल कर बोल रहा है विरोध कर रहा है राहुल गाँधी ने अपनी सीट तक गवा दी लेकिन भ्रष्टाचार के लिए अपनी बात पर अडीग रहा। राहुल गांधी ने कहा है कि आप मेरी कुर्सी छीन सकते हो मेरा मकान छीन सकते हो लेकिन जनता की आवाज तो नहीं छीन सकते हो। खाचरियावास ने कहा कि राहुल गांधी की सोच और उसकी कैंपिंग दुनिया देखेगी और कर्नाटक में कांग्रेस जीतेगी और सरकार बनायेगी।
 
                                                                        
                                                                    