
विभिन्न विकास कार्यों का विधायक ने किया शिलान्यास और लोकार्पण
धनाऊ. चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने बुधवार को ग्राम पंचायत इशरोल एंव पुरानियो का तला में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण किए। कांग्रेस कार्यकर्ता पंचायत समिति सदस्य रावताराम पंचार ने बताया कि दोपहर को पुरानियो का तला ग्राम पंचायत से इशरोल तक टैक्टर रैली निकाल कर विधायक का स्वागत किया। साथ में कई कार्यो का लोकार्पण वह शिलान्यास किया गया। विधायक ने पुरानियो का तला में 2 सड़कों का लोकार्पण किया। विधायक ने कहा आमजन को आवागमन में राहत कैसे मिले और राजस्व ग्राम सड़क मार्ग से कैसे जुड़े मुख्यमंत्री ने प्रत्येक राजस्व ग्राम डामरीकरण से जोड़ने के लिए डामरीकरण सड़को का निर्माण किया गया। रैली 10 किलोमीटर सैकड़ो गाड़ियों ओर टैक्टर काफिले के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।