विधायक डॉ चौधरी ने किया शहरी, ग्रामीण क्षेत्र का दौरा
मदनगंज- किशनगढ़। विधायक डॉ विकास चौधरी ने शहरी ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया। सांवतसर, रहीमपुरा, नोनंदपुरा, सुरसुरा, बांदरसिंदरी, खेड़ा करमशोतान सहित दर्जन भर गांव का दौरा कर पिछले दिनों दिवंगत हुए शोक शंतप्त परिवारों में बैठकों पर सम्मिलित होकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। चाय पर चर्चा करके ग्रामीणों की समस्याओं को जाना और अधिकारियों को तुरंत फोन द्वारा सूचना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही बुहारू डुंगरी स्थित मां अन्नपूर्णा माता मंदिर में आयोजित यज्ञ में सम्मिलित हुए।