विधायक डॉ. मंजू मेघवाल करेगी कक्षा-कक्षो का लोकार्पण
डेह. नागौर के गोरेरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने कक्षा कक्षों का लोकार्पण आज दिनांक 12/ 8/ 2023 को प्रात 11 बजे किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि जायल विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल रहेगी।अनीता बागङी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नागौर समारोह की अध्यक्षता करेंगी। देवी सिंह भाटी सरपंच व , बाबूलाल उप सरपंच श्यामसर विशिष्ट अतिथि होंगे। यह जानकारी प्रधानाचार्य पी.आर. चायल ने दी है।