विधायक डॉ. समरजीत सिंह ने किया अस्पताल का निरीक्षण
भीनमाल। भीनमाल विधायक डॉ. समरजीत सिंह राठौड़ ने सोमवार को स्थानीय राजकीय अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के विकास को लेकर चिकित्सा प्रभारी को जनवरी माह में बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।
विधायक डॉ. समरजीत सिंह राठौड़ ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय में पिछले लंबे समय से विकास के कार्य नहीं हुए हैं। ऐसे में यहां पर पहुंचने वाले मरीजों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन, डेंटिस्ट मशीन, एक्स-रे मशीन पुरानी हो चुकी है इस वजह से मरीजों को बेहतर सुविधा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने इस अस्पताल को 100 बेड में क्रमोन्नत किया था। जिसकी वित्तीय स्वीकृति भी आ गई है। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ-सफाई को लेकर दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान विधायक राठौड़ ने चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर एमएम जांगिड़ को जनवरी माह में ही रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अस्पताल में नई सोनोग्राफी मशीन लगाने, डेंटिस्ट मशीन लगाने के लिए प्रस्ताव बनाकर दिया जाएगा। इसके बाद विधायक कोटे से राशि दी जाएगी। अस्पताल में लंबे समय से चल रही डॉक्टरों की कमी को लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी।