Dark Mode
टोडपुरा के महंगाई राहत शिविर में पहुंचे विधायक डॉ. शर्मा, राहत गारंटी कार्ड बांटे

टोडपुरा के महंगाई राहत शिविर में पहुंचे विधायक डॉ. शर्मा, राहत गारंटी कार्ड बांटे

 
 
 
 नवलगढ़ .   नवलगढ़ क्षेत्र के  टोडपुरा ग्राम पंचायत में लगे महंगाई राहत शिविर में मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा पहुंचे। विधायक डॉ. शर्मा ने आमजन को महंगाई राहत पंजीकरण कार्ड वितरित किए। अध्यक्षता सरपंच भंवरसिंह धींवा ने की। पंसस मोहिनी देवी, एसडीओ सुमन सोनल, तहसीलदार ज्वालासहाय मीणा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संजय सैनी, पूर्व सरपंच बंशीधर मीणा मंचस्थ थे। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि विधायक कोष से टोडपुरा स्कूल के पुराने भवन की छत की मरम्मत करवाई जाएगी। स्मार्ट क्लासरूम के जरिए बच्चों को पढ़ाया जाएगा। टोडपुरा ग्राम पंचायत में 6करोड़ रूपए की लागत से कुल 26किमी. सड़क बनाई जाएगी। प्रधानाचार्य विनोद मीणा ने आभार जताया। इस दौरान बीडीओ राकेश कुमार, बीसीएमओ‌ डाॅ. गोपीचंद जाखड़, एक्सईएन हरिराम कालेर, उपसरपंच सुरेंद्र मीणा, सुरेश सैनी, पूर्व सरपंच पंकज मीणा, पूर्व सरपंच बद्री प्रसाद मीणा, द्वारका प्रसाद सैनी, ओमप्रकाश आड़तिया, लक्ष्मण गुर्जर, गिरधारी मेघवाल, मनोज मीणा, सुगनाराम मीणा, नरेश कुमार, सीताराम, हजारी लाल मीणा, प्रभु नाथ, सोहन सैनी, दीपक योगी, सुरेश योगी, गणपत डीलर समेत अनेक लोग मौजूद थे। संचालन शक्ति सिंह ने किया। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!