 
                        
        विधायक ने किया नव निर्मित सङक का लोकार्पण
फतेहपुर . मोहल्ला तेलियान स्थित मंडावा रोङ पर पुलिया वार्ड न. 36 में नव निर्मित सङक बनी है जिसका शाम को उद्दघाटन फतेहपुर स्थानीय विधायक जनाब हाकम अली खां और सभापती मुस्ताक अहमद नजमी का मोहल्ले वासियों ने डीजे निकालकर मान सम्मान दिया गया द्वारा जिसमें सभी मोहल्ले वासियों ने विधायक का आभार जताया, कार्यक्रम मे ईओ नुरमोहमद, प्रधान महिपाल नेहरा, जिला महासचिव एडवोकेट नरेन्द्र छबरवाल,कान्गेस उपाध्यस खुदाबक्स तगाला,अव्वल ग्रुप अध्यस असलम कायथ, पार्षद जुनेद तगाला, प्रंभु सिहं कारगां, अजीज खत्री,सचीव ईमरान तगाला,सदाम जोया सरपंच रसुलपुर ,फुलाराम सरपंच दाङुन्दा, सचीन जी सैनी, मुस्ताक काजी, पार्षद छोटेलाल, पार्षद धमेन्द्र महिचा, मुस्ताक कायथ, साबिर कायथ, मो. अली कायथ, अख्तर पठान,आरिफ अली समाजसेवी, ईमरान खान, तोफीक पठान, रवि सैनी, जावेद मलनस,खुशी कायथ, ईमरान कायथ, मो. अली तगाला, आदि रहे मौजुद
 
                                                                        
                                                                    