Dark Mode
रैन बसेरा का विधायक ने किया लोकार्पण ।               

रैन बसेरा का विधायक ने किया लोकार्पण ।               

       पदमपुर . नगर पालिका परिसर में नवनिर्मित 48 लाख रुपए की लागत से रैन बसेरे का विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर ने लोकार्पण करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा अनुरूप जिन व्यक्तियों के  पास रात्रि विश्राम के लिए सर पर छत का सहारा नहीं है उनके लिए बेहतर सुविधा युक्त रेन बसेरे की सौगात दी गई ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को इधर उधर रात्रि को विश्राम के दौरान परेशानियों का सामना ना करना पड़े । कुन्नर ने  कहा  कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने अपने बजट घोषणा में करणपुर विधानसभा को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की बड़ी बड़ी सौगात देकर अपना वायदा प्राथमिकता से पूरा किया है I   पदमपुर में गंदे पानी के निकासी  की गम्भीर समस्या के निस्तारण हेतु  8 करोड रुपए खर्च होगे ।  इसके अलावा भी बीबी नहर के पास एक करोड़ की लागत से डा० अंबेडकर पार्क , किसान पार्क का निर्माण से सौंदर्यकरण होगा । गुरमीत सिंह कुन्नर  ने नगर पार्षदों से आव्हान किया कि वह राज्य सरकार की योजनाओं को जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में एवं भूमिका जन सेवक के रूप में अपनी सेवाएं देकर निभाए । वरिष्ठ कांग्रेसी राकेश शर्मा ने कहा विगत  2 वर्षों में करणपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में गुरमीत सिंह कुन्नर ने विकास कार्यों के इतिहास रच डाले हैं । पदमपुर में बेटियों के लिए कॉलेज की बड़ी सौगात और एडीजे कोर्ट की स्थापना के अलावा 8 करोड रुपए गंदे पानी की निकासी व नई सड़कों का पदमपुर में जाल बिछाने सहित काफी  योजनाओं  के माध्यम से करोड़ो  की सौगाते  दी है ।  पालिका अध्यक्ष पति फूलचंद मिगलानी ने कहां की क्षैत्र के विकास कार्यों के  लिए विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के प्रपास हमेशा सकारात्मक रहे है ।48 लाख की लागत से रैन बसेरा का निर्माण होना अपने आप में  एक बड़ी बात है । उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में पदमपुर क्षेत्र में शीघ्र जिम लगेंगे जिसके उपकरण पहुंच गए हैं ।  उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार निनानिया , ईओ शैलेंद्र गोदारा , पार्षद सत्य प्रकाश उपाध्याय  , शीतल राम , सतपाल सिंह ,मदनलाल ,  राजकरण गिल , मुरली खींची,  गुरमेल कौर , ओम प्रकाश खरोड़  , विक्रांत सोनी , कनिष्ठ अभियंता गौरी शंकर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के प्रमुख लोग मौजूद रहे। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!