Dark Mode
मलाई रात सिर में विधायक ने की शिरकत

मलाई रात सिर में विधायक ने की शिरकत

नवलगढ. क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़वासी और कारी में लगे महंगाई राहत शिविर दोनों शिविरों में सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने की शिरकत शिविर में पहुंचने पर ग्रामवासियों ने साफा व फूलमालाएं पहनाकर की विधायक डॉ. शर्मा की अगवानी विधायक डॉ. शर्मा ने आमजन को वितरित किए गारंटी कार्डबड़वासी में सरपंच प्रकाश देवी विजेंद्र दूत व पंसस सुभिता सीगड़ के नेतृत्व में हुआ स्वागत शिविर में आए ग्रामीणों ने महंगाई राहत की 10 योजनाओं में करवाया पंजीकरण  एसडीओ सुमन सोनल, एसीएम दमयंती कंवर व तहसीलदार ज्वालासहाय मीणा रहे साथ प्रधान दिनेश सुंडा ने योजनाओं के बारे में विस्तार से दी जानकारी 
विधायक डॉ. शर्मा ने कहा, "बड़वासी स्कूल में कृषि विज्ञान संकाय के लिए भेजा जाएगा प्रस्ताव"
"बड़वासी स्कूल के सामने बनेगा भव्य सर्किल"
"बड़वासी ग्राम पंचायत मुख्यालय जुड़ रहा है 25किमी. सड़कों से"बड़वासी में पेयजल सुविधाओं में लगातार हो रहा इजाफा"चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, पेयजल आदि सुविधाओं में लगातार नए पायदान चढ़ रहा नवलगढ़"हम सबको एक-दूसरे के सहयोग की जरुरत"आज नवलगढ़ में बिजली-पानी-सड़क तीनों विभाग के एक्सईएन मौजूद"विधायक डॉ. शर्मा ने नवप्रसूताओं को दिए उपहार प्रधानाचार्य राजेंद्र माहिच के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ ने भेंट किया अभिनंदन पत्र बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाली 4छात्राओं को विधायक डॉ. शर्मा ने किया पुरस्कृत बड़वासी* में उपसरपंच जगमाल जांगिड़, जीएसएस अध्यक्ष सुगनाराम दूत, कमल किशोर इंदोरिया, पूर्व सरपंच एडवोकेट विजेंद्र दूत, संजीव सिहाग तोगड़ा, कपिल ऐचरा जेजूसर, रोहिताश झाझड़िया राणासर, नत्थू मील, रामकुमार बोयल, रामप्रताप ‌भूत, ओमप्रकाश बोयल  रमेश सेवदा, प्रदीप शर्मा, नंदलाल, दुलीचंद, विद्याधर सीगड़, गिरिश शर्मा, हरदयाल, श्रीचंद सीगड़, मनीष शर्मा, ओमप्रकाश दूत, रवि सीगड़, अजीत मीणा, अरुण दूत, हरपाल सिंह, विजेंद्र सीगड़,  होशियार, धर्मपाल, रफीक लंगा, दिनेश दूत, रविकांत, संदीप कुमार, तेजपाल दूत, महिपाल कुल्हरी, संजय जांगिड़ समेत अनेक लोग रहे मौजूद कार्यक्रम का शुभम शर्मा ने किया संचालन इसके बाद कारी* शिविर में पहुंचे सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा
सरपंच सुमेर सिंह समेत ग्रामीणों ने माल्यार्पण व साफा पहनाकर विधायक डॉ. शर्मा‌ का किया स्वागत
विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि, "कारी खेल स्टेडियम से युवाओं के लिए अवसर बढ़ेंगे"कारी ग्राम पंचायत में बन रही हैं 24किमी. सड़कें"कुम्हाणा जोहड़ में खुलेगा नया उप स्वास्थ्य केंद्र"कारी के मुख्य चौक की बदलेगी सूरत, पानी निकासी का होगा समाधान"कारी स्कूल के स्टाफ ने किया विधायक डॉ. शर्मा का स्वागत इस मौके पर जिपस धनपत सिंह, उपसरपंच जगदीश सोहू, सुभाष खेदड़, संदीप चौधरी, भंवर सिंह, ‌रामनिवास भाकर, रामलाल सैनी, सुभाष भाकर, हीरालाल, मनफूल, लालचंद धायल, रामधन गिल, विक्रम खेदड़, छोटेलाल गिल, कपिल कुमावत, मनीष कुमार, मक्खन लाल मीणा, मोहनलाल कुमावत, शुभम् पोद्दार, आनंद शर्मा समेत अनेक लोग रहे मौजूद

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!