Dark Mode
दिव्यांगो के साथ घंटो तक खड़े रहे विधायक रावत

दिव्यांगो के साथ घंटो तक खड़े रहे विधायक रावत

                   दिव्यांगजन चिकित्सा शिविर में प्रमाण बनवा दिलाया योजनाओं का लाभ 
राजसमन्द. भीम  विधायक सुदर्शन सिंह रावत की अनुशंषा पर जिला कलक्टर राजसमन्द के निर्देश पर मंगलवार को विशेष दिव्यांगजन चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर के निर्देश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित शिविर में सुबह से ही खासी गहमागहमी देखी गयी। जिसमे उपखण्ड के विभिन्न गाँवों से आए दिव्यांग जनों ने अपनी अपनी दिव्यांगता का परिक्षण करवा प्रमाण पत्र बनवाए। शिविर में विकास अधिकारी की मौजूदगी में ई मित्र के माध्यम से विशेष योग्यजनो के पंजीयन किये गए। पंचायत समिति ग्राम पंचायत द्वारा स्वयं सेवको के माध्यम से सहयोग लेकर विभिन्न विभागों से जुडी योजनाओं के आवेदन भरवाए गए। मंगलवार दोपहर विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने शिविर का आकस्मिक निरिक्षण किया। इस दौरान विधायक करीब 2 से ढाई घंटे तक विभिन्न विभागों, ई -मित्र कियोस्क, अधिकारी डेस्क एवं विशेषज्ञ चिकित्सको के सामने खड़े दिव्यांग जनों से खड़े -खड़े ही वार्ता कर उनकी पीड़ा जानी। सम्बन्धित अधिकारियों कार्मिको खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण कुमार सैनी तहसीलदार पारसमल बुनकर बीडीओ कैलाश चन्द पीईओ कैलाश प्रजापति आदि को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान विधायक रावत ने प्रत्येक अधिकारी को स्पस्ट निर्देश दिए कि जिनके प्रमाण पत्र शिविर में बन रहे है।। उनके प्रमाण पत्र आज ही ऑनलाईन प्रक्रिया होकर डिजिटल प्रमाण पत्र बन जाने चाहिए। साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जय प्रकाश को निर्देशित किया है प्रमाण पत्र बनते ही सम्बन्धित दिव्यांग का डाटा बेस तैयार कर यह तय करे कि सम्बन्धित दिव्यांग उम्र आर्थिक सामाजिक वर्ग के हिसाब से आपके विभाग के किस किस योजना में कवर हो रहा है। ताकी उनको उस योजना का लाभ दिलाया जा सके। इस दौरान विधायक सुदर्शन सिंह रावत का दिव्यांग जनों के साथ दो से ढाई घंटे तक खड़े रहना काफी चर्चा का विषय रहा। इस दौरान ऑनलाईन आवेदनों को हाथो  हाथ अप्रूव कराने के निर्देश दिए। सीएमएचओ को भी मोबाईल पर वार्ता कर निर्देशित किया। शिविर में नोडल अधिकारी अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह ने भी शिविर का निरिक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डा. सी एल नोगिया डा. कुलवीर सिंह नर्सिंग अधिकारी राकेश जीनगर मनीष जोशी सरपंच यशोदा कँवर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रभुदयाल नागर वार्ड पञ्च एडवोकेट लता सिंघानिया पूर्व सरपंच अमर सिंह ओम प्रकाश टाक नगर कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पोखरना गोपाल सिंह पीटीआई मुकेश मजूमदार राजीव गांधी युवा मित्र तारा जाग्रत रमेश सिंह मोहित सिंह दुर्गाप्रसाद सिंघानिया होम्यो चिकित्सक महावीर फुलवारी संदीप डीगवाल आदि मौजूद थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!