Dark Mode
विधायक संयम लोढा ने ग्राम गोल में 13 विकास कार्यो का किया लोकार्पण

विधायक संयम लोढा ने ग्राम गोल में 13 विकास कार्यो का किया लोकार्पण

सिरोही। ग्राम पंचायत गोल में आयुर्वेद चिकित्सालय के नवीन भवन, विद्यालयों के कक्षा-कक्ष सहित विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री सलाकार एवं विधायक संयम लोढा द्वारा किया गयां इस मौके पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विधायक संयम लोढा ने कहा कि विकास कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि मांडवा में खेल स्टेडियम कार्य प्रगति पर एवं यूथ हाॅस्टल के शीघ्र ही शिलान्यास किया जाएगा । उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत गोल में 13 कार्यो का लोकार्पण किया गया जिसका फायदा आमजन को मिलेगा। उन्होने कहा कि 5 करोड की लागत से वाडाखेडा जीव अभारण्य क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। यह एक पर्यटक की दृष्टि से सिरोही उभरकर दिखाई देगा। सिरोही के हर चैराहें पर महापुरूषों की प्रतिमा के साथ सडकों का चैडाईकरण व नवीनीकरण किया जा रहा है साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, जल संसाधन इत्यादी आभारभूत सुविधाए के लेकर हर क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित हुए है।

इन कार्यो का किया लोकार्पण:-
शिलान्यास मुख्यमंत्री सलाकार एवं विधायक संयम लोढा ने ग्राम गोल में आयुर्वेद अस्पताल 15 लाख की लागत, गोल मांडवा नवीनीकरण सडक कार्य एक करोड 28 लाख, जल जीवन मिशन नई पाईप लाईन व टयूबवेल ग्राम गोल व एवडी ( दोनो मिलकर) 2 करोड, कांजी हाउस रोड निर्माण कार्य गोल एक लाख, राउमावि गोल छत मरम्मत कार्य विधायक मद से 10 लाख, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गवारिया बस्ती गोल में अति. कक्षा-कक्ष 13 लाख, खेल मैदान भूमि आवंटन मय परकोटा निर्माण कार्य 10 लाख, राउमावि मांडवा के कम्प्यूटर कक्ष, कला कक्ष, पुस्तकालय, विज्ञान, प्रयोगशाला व अति. कक्षा-कक्ष 75 लाख, सार्वजनिक गणपति चैराया परकोटा निर्माण कार्य 4 लाख, राउमावि मांडवा छत मरम्मत मय सीसी कार्य विधायक मद से 15 लाख, जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत घर-घर जल योजना ग्राम मांडवा एक करोड 78 लाख, सार्वजनिक नाथजी कुटिया मय सुभाष उद्यान परकोटा निर्माण कार्य के लिए 4 लाख के कार्यो का लोकार्पण किया गया। वहीं इस मौके पर नवीन ग्राम सेवा सहकारी समिति गोल का गठन शुभारंभ किया गया। सरंपच इन्द्रा रावल, उप सरपंच प्रकाश देवासी, सोसायटी अध्यक्ष कैलाश भट्ट, तेजाराम मेघवाल, हेमलता शर्मा, पंचायत समिति सदस्य नंद किशोर चारण, मोहन लाल सिरवी, खिमसिंह व विद्यालय के प्राचार्य दलजीतसिंह आढा, ग्राम के लेखराज ओझा, देवेन्द्र सेन, मांगीलाल मीणा, कुलदीप रावल, रतनलाल मेघवाल इत्यादी मौजूद रहें।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!