Dark Mode
विधायक शुभाष पूनिया सीएचसी का किया निरिक्षण 

विधायक शुभाष पूनिया सीएचसी का किया निरिक्षण 

सूरजगढ़। क्षेत्रीय विधायक शुभाष पूनिया ने शनिवार को सूरजगढ़ उपखंड मुख्यालय पर संचालित हो रहे आदर्श राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरिक्षण किया। विधायक शुभाष पूनिया,पंचायत समिति प्रधान बलवान सिंह व अन्य समर्थको के साथ सीएचसी पहुंचे तो अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल हो गया। अस्पताल में मौजूद मरीज व उनके परिजनों के साथ ही अस्पताल का स्टाफ भी अचंभित सा नजर आया। विधायक शुभाष पूनिया ने अस्पताल में ओपीडी काऊंटर,वार्ड व अन्य व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया। अस्पताल में मौजूद मरीजों से भी उन्हें अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। अस्पताल में सफाई व अन्य व्यवस्थाओ को देख विधायक शुभाष पुनिया संतुष्ट नजर आये। विधायक शुभाष पूनिया ने अस्पताल प्रभारी डॉ हरेंद्र धनकड़ व स्टाफ से अस्पताल में रोजाना की ओपीडी व अस्पताल में उपलब्ध मेडिसिन व अन्य जरुरत की जानकारी ली। अस्पताल प्रभारी डॉ हरेंद्र धनकड़ ने विधायक पूनिया को अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की कमी के साथ ही दो कमरों व हॉल की आवश्यकता बताई। जिस पर विधायक पूनिया ने चिकित्सको को उनकी मांगे पूरी करवाने का आश्वाशन दिया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमेन नरेश वर्मा,वाईस चेयरमेन रामस्वरूप जांगिड़,भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय गोयल, पार्षद कैलाश शर्मा,अजय नायक, हवासिंह यादव,समाजसेवी सजन अग्रवाल,मनोहरलाल जांगिड़,सजन जांगिड़,सुनील पालीवाल,कृष्ण सैनी,राजपाल काजला,अनिल शर्मा,मनोज शर्मा, मोहित जोशी,संजय स्वामी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!