Dark Mode
अधिकारियों के साथ बैठकर विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने की जनसुनवाई

अधिकारियों के साथ बैठकर विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने की जनसुनवाई

 

 

 रजसमंद. विधायक सुदर्शनसिंह रावत ने गुरूवार को उपखण्ड प्रशासन सहित उपखण्ड के खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठकर आमजन के दुख दर्द सुने। गुरूवार को हुई जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारी उम्मेदसिंह के निर्देशन में खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने अपने अपने विभाग से जुड़ी शिकायतों को रजिस्टर में पंजीकृत कर रसीद प्रदान की। वहीं एक एक कर निस्तारण की कवायद की। जनसुनवाई में मुख्यतः श्रम विभाग से जुड़ी परिवेदनाओं को हाथो हाथ निस्तारण कराया। जनसुनवाई में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग आयोजना राजस्व महिला एवं बाल विकास चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी पुलिस शिक्षा विभाग सार्वजनिक निर्माण व ऊर्जा विभाग सहित विभागों से जुड़ी व्यक्तिगत लाभ एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ी परिवेदनाएं ली एवं परिक्षण उपरान्त त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी उम्मेदसिंह राजावत, तहसीलदार पारस मल बुनकर, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण सैनी, थानाधिकारी संगीता बनजारा, बार नायब तहसीलदार जगदीश जीनगर, सहायक अभियन्ता ऊर्जा विभाग डालवेन्द्र सिंह, एईएन पीएचईडी धन्नालाल जाटोलिया, सरपंच यशोदा कॅवर, शान्ता रावत पूर्व सरपंच, अमर सिंह, घीसू लाल खटीक, ओम प्रकाश टांक, मोहन सिंह, गोपाल सिंह धोटी, भूपेन्द्र सिंह, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रभुदयाल नागर, धन्ना लाल सेन, पारस मल तेली, नारायण लाल जाटोलिया नर्सिग ऑफिसर, राकेश जीनगर वार्डपंच, एडवोकेट लता सिंघानिया, निर्मल सिंह चौहान, मोहित सिंह, मोनी लखूजा आदि मौजूद थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!