विधायक विश्नोई ने फलोदी में ट्रॉमा सेंटर स्वीकृति की मांग की
फलोदी . स्थानीय विधायक पब्बाराम विश्नोई ने अशोक जी गहलोत , मुख्यमंत्री
राजस्थान सरकार से बजट 2023-24 की रिप्लाई में फलौदी विधानसभा क्षेत्र में ट्रोमा सेन्टर खुलवाने की मांग की।
विधायक विश्नोई ने मांग की है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र का क्षेत्रफल बड़ा है और फलोदी राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग, मेघा हाइवे से जुड़ा हुआ है । यहां पर राजकीय जिला अस्पताल संचालित है जिसमे क्षेत्र की जनता द्वारा लम्बे समय से ट्रोमा सेन्टर खुलवाने की मांग की जा रही है । यहां पर ट्रोमा सेन्टर हेतु पर्याप्त जमीन भी उपलब्ध है। रामदेवरा जाने वाले पैदल व वाहनों से लाखों यात्री यहां से गुजरते है। यहां पर साल में दो बार जाम्भा में बड़ा मेला भरता है, बैगंठी में हडबूजी का मेला लगता है । यहां राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य राजमार्ग एवं मेघा हाइवे पर रोजाना दुर्घटनाएं होती रहती है और वहां से गंभीर रूप से घायल को जोधपुर रेफर करना पड़ता है जिसकी दूरी 150 किमी है । इतनी लंबी दूरी में गंभीर रूप से घायल कई लोग काल कलविंत हो जाते है । इसलिए आप महोदय से निवेदन है कि जनमांग व क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए फलोदी में ट्रोमा सेन्टर खोलने की कृपा करें ।