विधायक विश्नोई को फलोदी से चौथी बार मिला मौका, आज करेंगे नामांकन
फलोदी। मास्टर पब्बाराम विश्नोई विधायक फलोदी पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चौथी बार विश्वास जताया और विधानसभा चुनाव 2023 में फिर से फलोदी विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया। आज सुबह 11 बजे वे अपना नामांकन भरेंगे।
फलोदी विधानसभा के लिए भाजपा हाईकमान ने लगातार चौथी बार वर्तमान विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई पर विश्वास जताया और पार्टी ने तीसरी सूची में विश्नोई को फलोदी से प्रत्याशी घोषित किया। प्रत्याशी घोषणा की सूची जैसे ही जारी हुई तो भाजपा नेता और कार्यकर्ता विधायक विश्नोई के बापू नगर आवास पर पहुंचे और उन्हें माल्यार्पण करके बधाई दी। विधायक विश्नोई ने बताया कि पार्टी ने मुझ पर पुनः भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया है और मुझे पूरा विश्वास है कि में मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं के दम पर एक बार फिर विजय हासिल करते हुए जीत की हैट्रिक लगाऊंगा।
विधायक विश्नोई ने पार्टी प्रत्याशी की घोषणा के बाद सर्व प्रथम फलोदी की अधिष्ठात्री जगतजननी माँ लटियाल मन्दिर में दर्शन किये और अपनी जीत की मन्नत मांगी। इस दौरान भाजपा शहर अध्यक्ष शिवकुमार व्यास, बाप प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट रतन सिंह, सौरव बोहरा, माधुसिंह देवड़ा, हरि माडपुरा, जगदीश आदी कि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।