Dark Mode
एलन में इवेक्युएशन की मॉक ड्रिल

एलन में इवेक्युएशन की मॉक ड्रिल

कोटा. एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के राजीव गांधी नगर स्थित विभिन्न कैम्पस में इवेक्युएशन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान आकस्मिक सूचना पर पूरे कैम्पस खाली करवाए गए और फायर फायटिंग उपकरणों की जांच की गई। यह मॉक ड्रिल राजीव गांधी नगर, इन्द्रविहार स्थित साफल्य 1-2, सामयिक एवं सम्यक-2 कैम्पस में हुई। गतिविधि नगर निगम कोटा दक्षिण के अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर की गई।
आग लगने की सूचना के अनुसार ही कैम्पस को पहले निर्धारित समय में खाली करवाया गया और इसके साथ ही मेडिकल व फायर फायटिंग सिस्टम की परफॉर्मेंस की जांच की गई। आग बुझाने के आवश्यक उपकरणों का उपयोग करते हुए आग बुझाई गई। इस दौरान एलन टीम के साथ विभाग के सदस्य भी मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!