MODI 3.0 : मेघवाल पर फिर से भरोसा
बीकानेर । बीकानेर सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मोदी सरकार 3 के अंदर फिर से मंत्री बन गए हैं रविवार को हुए विशाल शपथ ग्रहण समारोह के अंदर मेघवाल ने मंत्री पद की शपथ ली हालांकि इस बार मेघवाल की जो जीत थी वह ज्यादा बड़ी नहीं थी मगर फिर भी मोदी सरकार में उनका नंबर आना तथा क्योंकि वह प्रधानमंत्री मोदी समेत तमाम दिग्गज नेताओं के काफी नजदीकी हैं एक प्रशासनिक अधिकारी से रिटायर हुए अर्जुन राम मेघवाल चौथी बार सांसद बने हैं उनका तजुर्बा काफी बड़ा है और सीनियर नेता के रूप में उनका माना जाता है मोदी सरकार दो के अंदर वह कानून मंत्री थे ऐसे में माना यह जा रहा है कि फिर से उनको यही मंत्रालय दिया जा सकता है। अर्जुन राम मेघवाल ने गोविंद राम मेघवाल को 55 000 वोटो से हराया था हालांकि यह जीत बड़ी जीत नहीं है मगर फिर भी गोविंद राम मेघवाल ने काफी टक्कर दी अर्जुन राम मेघवाल को वहीं अर्जुन मेघवाल के लिए भी काफी कठिन साल होगा क्योंकि लगातार वह सांसद बन रहे हैं मगर विकास की गति में बीकानेर काफी बढ़ चुका है इसलिए उनके लिए इस बार क्षेत्र में काफी बड़ी चुनौतियां मिलने वाली है माना यही जा रहा है कि अर्जुन राम मेघवाल इस बार बीकानेर के अंदर विकास के नए आयाम लिखने वाले हैं दरअसलचुनाव से पहले ही यही माना जा रहा था कि अर्जुन राम मेघवाल को टिकट नहीं मिलेगा क्योंकि उम्र के हिसाब से वह अब चुनाव नहीं लड़ सकते मगर मोदी सरकार ने बीकानेर में कोई नया चेहरा नहीं होने पर फिर से एक बार अर्जुन राम मेघवाल को टिकट दिया हालांकि इससे पहले की अगर अर्जुन मेघवाल के जीत के अंतर दिखाएं तो अर्जुन राम मेघवाल पहले चुनाव के अंदर अच्छे मतों से जीत हासिल करी है मगर इस बार जीत हासिल काफी कम इंट्रो से हुई है कारण सिर्फ और सिर्फ चूरू सीट से निकाल कर आ रहा है चूरू के अंदर जिस तरीके से भाजपा के सांसद का टिकट काटकर किसी नए को दिया और फिर उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर कर वहां से जीत हासिल करी इससे चूरू के आसपास के सभी बेल्ट सीकर की बात करें या फिर झुंझुनू की बात करें या फिर हम श्रीगंगानगर की बात करें इन सब जगह कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत हासिल करी है तो वहीं सिर्फ और सिर्फ एक बीकानेर से उसे एरिया के इलाके में से सिर्फ और सिर्फ बीकानेर से ही भाजपा ने जीत हासिल करी है इसलिए अर्जुन मेघवाल के लिए इस बार काफी चुनौतियां आने वाली है।