Dark Mode
हाईटेंशन विधुत लाईन छु जाने से बंदर घायल

हाईटेंशन विधुत लाईन छु जाने से बंदर घायल

 

एलएसए भारद्वाज ने उपचार कर वनकर्मियों को सुपुर्द किया

 
पावटा। निकटवर्ति कस्बा में आजाद चौक स्थित पुरानी सब्जी मण्डी कोटपुतली में विधुत पोल के समिप बरगद के पेड़ पर बैठे बंदर को हाईटेंशन विधुत लाईन के छु जाने से करंट लगकर वो जमीन पर गिर गया और तड़पने लगा। लोगों को भय था की बंदर की मदद करने से वो किस को काट ना ले ऐसे में लोग उसके पास जाने से भी कतरा रहे थे। वहीं तड़पते बंदर को देखकर एक राहगीर ने इसकी सूचना एलएसए गोविंद भारद्वाज को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भारद्वाज ने निडर होकर स्थानिय लोगों की सहायता से बंदर का उपचार किया। गोविंद भारद्वाज ने बताया कि करंट कि चपेट में आकर बंदर का चेहरा एवं पूंछ झूलस गई थी जिसकी ड्रेसिंग कर उपचार किया गया। उपचार के बाद भारद्वाज ने बंदर को ज्यूस पिलाया। अब बंदर की हालत में पहले से काफी ज्यादा सुधार है। वहीं घायल बंदर को वन कार्यालय ले जाकर वन कर्मियो के सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान बसई सरपंच प्रतिनिधि सतवीर मीणा, अमित शर्मा, महेश, गोपी, अभिषेक आदि ने उपचार में मदद की।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!