Dark Mode
सांसद दामोदर अग्रवाल पहुंचे स्वस्तिधाम, मंदिर में हुई चोरी पर जताया आक्रोश

सांसद दामोदर अग्रवाल पहुंचे स्वस्तिधाम, मंदिर में हुई चोरी पर जताया आक्रोश

भीलवाड़ा। भारतवर्ष जैन समाज के प्रमुख धार्मिक स्थल स्वस्तिधाम जैन मंदिर, जहाजपुर में हाल ही में हुई चोरी की घटना को लेकर आज सांसद दामोदर अग्रवाल ने स्थल का दौरा किया और अपनी गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मौके पर ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और मंदिर में हुई चोरी के जल्द खुलासे की मांग की।

सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने जानकारी दी कि सांसद अग्रवाल ने स्वस्तिधाम पहुंचकर पहले मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और वहां मौजूद पदाधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से फोन पर वार्ता कर शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और चोरी गए मंदिर के आभूषणों की बरामदगी के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही।

सांसद अग्रवाल ने मौके पर ही पुलिस उपाधीक्षक राजेश आर्य, डिप्टी नरेंद्र कुमार और सीआई राजकुमार नायक को बुलाकर घटना की जानकारी ली और कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज की आस्था को आहत करती हैं, जिन्हें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए और इस मामले को प्राथमिकता पर लेकर जल्द से जल्द आरोपी को पकड़कर मंदिर को उसका सामान लौटाया जाए।

सांसद ने स्वस्तिधाम में विराजित परम् तपस्वी स्वस्तिभूषण माताजी से भी भेंट की और उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

इस अवसर पर जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, प्रधान कोटड़ी करण सिंह बेलवा, स्वस्तिधाम मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री ज्ञानेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष महावीर जैन, भाजपा नेता देवेंद्र दानी, पार्षद ओम पाराशर सहित स्वस्तिधाम के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समाज के लोगों ने सांसद अग्रवाल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके हस्तक्षेप से प्रशासन हरकत में आया है और जल्द ही इस चोरी का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। वहीं स्थानीय नागरिकों और जैन समाज के अनुयायियों ने मांग की कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए और रात्रिकालीन गश्त को मजबूत किया जाए।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!