
मप्र: बुजुर्ग व्यक्ति ने पोते की चिता में कूदकर आत्महत्या की
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने पोते की चिता में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। बुजुर्ग के पोते ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगा ली थी।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बहरी थाना क्षेत्र के सिहोलिया गांव में हुई। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) गायत्री तिवारी ने कहा कि अभयराज यादव (34) नामक व्यक्ति ने शुक्रवार को अपनी पत्नी सविता यादव (30) की हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगा ली। उसी शाम उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि अभयराज की मौत से उनके दादा रामावतार को गहरा सदमा लगा। उन्होंने बताया, ‘‘शनिवार की सुबह सूचना मिली कि रामावतार ने भी पोते की जलती चिता में कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि उनका जला हुआ शव चिता पर मिला। तिवारी ने बताया कि सविता की हत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि हत्या और आत्महत्या के मामलों की जांच की जा रही है।