टोड़ारायसिंह की ग्राम पंचायतों में सांसद जौनापुरिया ने की जनसुनवाई
टोंक । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा आयोजित विशेष महा-जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने टोंक विधानसभा की ग्राम पंचायत मोरभाटियान, खरेडा, छानबास सूर्या, बरवास, इन्दोकिया, हमीरपुर व अलियारी में ग्रामवासियों से सम्पर्क कर उनकी तात्कालिक समस्याओं की जानकारी ली एवं अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवाया। साथ ही जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान सांसद जौनापुरिया ने जिले के विकास कार्यो की प्रगति की जानकारी से उपस्थित ग्रामवासियों को अवगत कराते हुए केन्द्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों के बारे में बताया कि जो कार्य मोदी से पूर्व की सरकारें नहीं कर सकी थी, किन्तु केन्द्र में भाजपा की मोदी जी की सरकार बनने के पश्चात आज हर घर शौचालय का निर्माण, महिलाओं हेतु नि:षुल्क गैस सिलेण्डऱ की उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, हर घर नल से जल योजना, अपना खेत अपना काम योजना, राजीविका योजनान्तर्गत महिला समूहों को ऋण उपलब्ध करवाकर आत्मनिर्भर बनाना आदि अनेक जन-कल्याणकारी योजनाओं पर बहुत काम किया जा चुका है। जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिजली, पानी व सडक़ से सम्बन्धित शिकायतें आईं जिनके त्वरित समाधान हेतु संबन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, पूर्व न.प.सभापति लक्ष्मी जैन, जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रामचन्द्र गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर, विनायक जैन, पूर्व सरपंच हरजीराम गुर्जर, भाजपा पूर्व एस.सी. मोर्चा जिलाध्यक्ष दुर्गालाल बैरवा, सरपंचगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।