गौशाला में बने चारा भण्डारण का सांसद कस्वां ने किया उद्घाटन
बीदासर। कस्बे के नोखा रोड स्थित शिवकृष्ण गौशाला में पालिकाध्यक्ष सीताराम भोभरिया की पत्नी पाना देवी के सौजन्य से करीब 5 लाख रूपये की लागत से बनवाएं गए पशु चारा भण्डारण का उद्घाटन चूरू सांसद राहुल कस्वां, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, प्रधान संतोष मेघवाल, रवि आर्य द्वारा किया गया। सांसद कस्वां ने कहा कि गाय हमारी संस्कृति के प्रतीक है तथा इसका दूध को अमृत माना जाता है। गौशाला में बेसहारा, अनाथ व बीमार गौवंश व पशु-पक्षियों की सेवा का कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि 70 प्रतिशत गोशालाएं अनुदान से चलती है। गौशालाओं में गौमुत्र व गोबर से केंचुआ खाद बनाये जिसकी आय से गौशालाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है। इस अवसर पर अतिथियों का गौशाला सदस्यों ने साफा व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सीताराम भोभरिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष हुक्मीचंद गुसाईवाल, गौशाला अध्यक्ष राजकुमार राठी, भंवरलाल मारोठिया, गोपाल प्रजापत, हनुमानमल मारोठिया, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य भंवरसिंह राठौड़, मण्डल महामंत्री राजेश सोनी आदि उपस्थित थे।