कातिल मांझे का कहर शुरू,दो जने जख्मी
बीकानेर। नगर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर बीकानेर में पंतगबाजी का सीजन शुरू होने के साथ ही चाइनीज मांझे का कहर शुरू हो गया है। हालांकि जिला प्रशासन ने इस कातिल मांझे की बिक्री और इस्तेमाल पर पाबंदी लगा रखी है। फिर भी पंतग विक्रेता चोरी छूपे बड़े पैमाने पर इस प्रतिबंधित मांझे की बिक्री कर रहे रहै। रविवार को छुट्टी के दिन शहर में हुई पंतगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे की चपेट में आने से दो जने जख्मी हो गये। पहला हादसा गंगाशहर रोड़ पर हुआ जहां एक स्कूटी सवार युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आकर लहुलहुहान हो गया,गनीमत रही कि स्कूटी की रफ्तार धीमी होने से उसकी गर्दन कटने से बच गई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत पीबीएम होस्पीटल पहुंचाया। इसी तरह एमएन होस्पीटल के पास भी एक बाइक सवार युवक माझे के चपेट में आ गया, जिससे युवक का गला कट गया। घायल युवक खतुरिया कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां गले में चार टांके लगाये गए । जानकारी में रहे कि पंतगबाजी के पिछले सीजन में चाइनीज मांझे के कहर से बीकानेर में दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे।