दादीधाम में संगीतमय मंगलपाठ कार्यक्रम आज
ब्यावर। शहर के अजमेर रोड पर स्थित श्रीमंदिर दादी धाम में रविवार को झुंझनुवाली दादीजी का संगीतमय मंगलपाठ आयोजित किया जायेगा। दादी परिवार न्यास के कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद बुधिया ने बताया कि रविवार प्रात 830 बजे से कविता- अशोक कुमार गोयल मुम्बई परिवार के सौजन्य से दादी के संगीतमय मंगलपाठ का आयोजन किया जायेगा। मंगलपाठ की प्रस्तुति सुभाष भट्ट अजमेर एवं सहयोगियों द्वारा दी जायेगी। पाठ के दौरान दादीजी का नयनाभिराम श्रृंगार,अखण्ड ज्योत,महेंदी,गजरा एवं जयमाला का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। पाठ से पूर्व कविता-अशोक गोयल द्वारा दादी धाम अतिथिगृह के प्रथम तल के हॉल का उदघाटन किया जायेगा।महाआरती पश्चात महाप्रसाद का आयोजन किया जायेगा।