नदबई हैप्पीनेस शिविर प्रारम्भ
नदबई . विश्व विख्यात संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा नदबई के इतिहास में पहली बार आज दिनांक 23 मई को कला विद्या मंदिर स्कूल नदबई में शिविर प्रारम्भ हुआ।
जिसका शुभारम्भ डॉ मनीष चौधरी पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भरतपुर एवं डॉ. हिमांशू कटारा द्वारा किया गया।
इस शिविर के 40 से अधिक प्रतिभागियों को ऑर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक हरिओम सिनसिनवार ( भरतपुर) दिगंबर सिंह ( मथुरा)और राजेश पाराशर( जयपुर) द्वारा योग, प्राणायाम, ध्यान और सुदर्शन क्रिया का अभ्यास 26 मई तक कराया जायेगा। जिससे सभी लोग अपने जीवन को तनाव मुक्त रखते हुए शांति,प्रेम आनन्दपूर्वक व्यतीत कर सकें।
इस शिविर में राजेश सिंह,डॉ.अरविन्द जैन,प्रदीप उपाध्याय,अशोक अग्रवाल, अशोक फौजदार,विष्णु शर्मा, इन्दु शर्मा, प्रिया चौधरी इटीसी ने प्रतिभाग किया।