अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर नपा प्रशासन ने दी हिदायत
लक्ष्मणगढ़। कस्बे में बढ़ रहे चारों ओर अस्थाई अतिक्रमण को लेकर हटाए जाने की नगर पालिका प्रशासन ने आज एक दिन की समय अवधि देकर सभी अस्थाई अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी है।
नगरपालिका की टीम द्वारा कस्बे के पुराने बस स्टैंड कठूमर रोड जालूकी रोड तहसील के पीछे मेन बाजार एवं सार्वजनिक पुस्तकालय के नीचे स्थित सभी दुकानदारों को अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाने की एक दिन की समय अवधि में अपने अपने टीन शैड पर्दे आदि को हटाने की हिदायत दी है। टीम ने बताया कि 24 मार्च को कस्बे मेंअभियान चलाया जाएगा जिसमें अगर किसी भी दुकानदार का अतिक्रमण पाए जाने पर जप्त की कार्रवाई की जाएगी। दस्ते में कनिष्ठ अभियंता श्याम सुंदर पांडे ओमप्रकाश सफाई निरीक्षक चेतराम शंभू दयाल सेन अंकित आदि मौजूद थे।