क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित
सरवाड़. कस्बे में महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में लोकार्पण समारोह केकडी विधायक डॉ रघु शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्याम लाल बैरवा ने की। समारोह में पूर्व पालिकाध्यक्ष शंकर सिंह राठौड़, पालिका उपाध्यक्ष आरिफ नेब, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हाजी अब्दुल रसीद गुराक, पार्षद शमसुद्दीन कुरेशी, ओमा मालाकार, रामस्वरूप प्रजापति आदि विशिष्ट अतिथि थे। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से बच्चो को वर्तमान समय से अपडेट करने के उदेश्य से बडे स्तर पर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले है। वर्तमान में बच्चों और उनके अभिभावकों का अंग्रेजी शिक्षा की ओर से मानस बन रहा है, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग इनसे वंचित रह जाते हैं। ऐसे में सरकार का ये प्रयास सार्थक साबित होगा। प्रदेश सरकार की ओर से बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाए भी चलाई जा रही है। शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से विद्यालयों में नि:शुल्क शिक्षण सामग्री सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराकर शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने में सफल रही है। शर्मा ने कहा कि केकडी जिला बनने से अब क्षेत्र के विकास में ओर तेजी से गति मिलेगी। उन्होंने विद्यालय विकास में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। समारोह के प्रारंभ में प्रभारी आरिफ मोहम्मद ने विद्यालय गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन जावेद खान ने किया। समारोह के दौरान विधायक शर्मा द्वारा विद्यालय के विकास में सहयोग देने वाले सभी भामाशाह का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानत किया। इस दौरान कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर प्रसाद झारोटिया, रामलाल गुर्जर, अमित जैन, संजय शर्मा, संजय साहू, सीताराम प्रजापति आदि मौजूद रहे।