Dark Mode
नया भारत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नया भारत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सूरतगढ़ .  केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 वायुसेना स्थल सूरतगढ़ में वार्षिकोत्सव 'नया भारत 'का आयोजन धूमधाम से किया गया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी 35 वीं विंग वायुसेना, ग्रुप कैप्टन पूर्णेदु प्रकाश एवं  समीक्षा रहे. 
प्राचार्य भूपेश कुमार स्वामी ने तिलक लगाकर और पुष्प गुच्छ भेंटकर भारतीय परंपरा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा गणेश वंदना से किया गया. इसके बाद विभिन्न प्रदेशों यथा असम, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, बंगाल, महाराष्ट्र व शास्त्रीय नृत्यों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. रंगारंग कार्यक्रमों के प्रत्येक क्षेत्र में विद्यार्थियों ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. वार्षिक रिपोर्ट द्वारा प्राचार्य ने विद्यालय की शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक उपलब्धियों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि विद्यालय हर क्षेत्र मे प्रगति के नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है. विशिष्ट अतिथि द्वारा वर्ष भर मे शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों में में अपनी प्रतिभा का परिचय देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. 
विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में बताया कि केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 सूरतगढ़ 'शिक्षा द्वारा सर्वांगीण विकास' की अवधारणा को सही अर्थों में साकार कर रहा है. 
कार्यक्रम में कृष्ण सिंह चौहान प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 वायुसेना सूरतगढ़, रामअवतार बुरङक प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, सूरतगढ़, अनिल चुघ, सूचित कोठारी, निदेशक ब्लासम एकेडमी सूरतगढ़ ने अपनी उपस्थिति द्वारा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. 
अंत मे प्राचार्य ने सभी अतिथियों, अभिभावकों का कार्यक्रम में पधारने के लिए आभार प्रकट किया.मंच संचालन  पूजा चौधरी और नूपुर शर्मा ने किया l
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!