स्वीप कार्यक्रम के तहत नव मतदाताओं को किया जागरूक
बहरोड़। कस्बे के नारायणी देवी महिला महाविद्यालय में शनिवार को कॉलेज चेयरपर्सन डॉ. नीलम यादव की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम के तहत मेरा वोट मेरी ताकत विषय पर छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक व संवाद नाटिका के माध्यम से मतदाता शिक्षा व निर्वाचन सहभागिता के लिए सभी नव मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर डॉ. नीलम यादव ने 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी सभी छात्राओं को अपने मत का प्रयोग, अच्छे प्रतिनिधि का चयन तथा मत के महत्व को समझाया और सभी नव मतदाताओं को शपथ दिला कर मतदान सूची में नाम पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कॉलेज सचिव डॉ. ओम प्रकाश यादव ने बताया कि युवा वोट के माध्यम से ही लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभा सकता है और इसके साथ उन्होंने वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं टोल फ्री नंबर की जानकारी देकर मतदान के अधिकार व उसके महत्व की जानकारी दी। नुक्कड़ नाटक में छात्रा सोनिया, प्रीति, दिव्या व भावना ने बताया कि किस तरह हमें अपने मत का प्रयोग कर एक अच्छे प्रतिनिधि का चयन कर हम अपने क्षेत्र व देश के विकास के लिए किस प्रकार से अपनी सहभागिता निभा सकते हैं। एन एस एस कार्यक्रम प्रभारी पृथ्वीराज यादव ने छात्राओं को मतदान की आवश्यकता और महत्व के बारे में बता कर मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रवक्ता अमर चंद शर्मा, जगबीर यादव, जितेंद्र यादव, अनिल यादव, जले सिंह सैनी, रामरतन सूद, इंदु बाला, पूजा लांबा,सोनू कंवर, नितेश यादव, पुनीत खंडेलवाल सहित समस्त स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रही।