 
                        
        मानसरोवर जोन में नवनिर्मित गैराज भवन कार्यालय का हुआ लोकार्पण
जयपुर.  नगर निगम ग्रेटर के मानसरोवर स्थित नवनिर्मित गैराज भवन कार्यालय का बुधवार को माननीया महापौर महोदया डाॅ0 सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी द्वारा लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर डाॅ0 सौेम्या गुर्जर ने कहा की शीघ्र ही स्वच्छता की ओर एक कदम आगे बढाते हुऐं शीघ्र ही ई-हूपर का भी शुभारम्भ किया जायेगा। जिससे स्वच्छता के साथ पर्यावरण संरक्षण भी होगा। इसके साथ ही महापौर ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियोेें को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा मानसरोवर जोन से ओपन कचरा डिपो मुक्त करने की शुरूआत की गई। इसके अतिरिक्त वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया। इसमें महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर ने अषोक का वृक्ष लगाया।
इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त श्री प्रवीण कुमार, उपायुक्त मानसरोवर श्री मुकेष कुमार, उपायुक्त गैराज श्री अतुल, गैराज समिति के चेयरमैन श्री विनोद चैधरी एवं अन्य समितियों के चेयरमैन श्री रमेष सैनी, रामवतार गुप्ता, पारस जैन, स्वाति पालीवाल, अक्षत खूटंेटा सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
 
                                                                        
                                                                    