Dark Mode
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी, यू सी ई ई ओ, के तहत निपुण मेला सम्पन्न

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी, यू सी ई ई ओ, के तहत निपुण मेला सम्पन्न

केकड़ी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी, यू सी ई ई ओ, विद्यालय के अन्तर्गत आने वाले विद्यालयों का निपुण मेला आयोजित किया गया। निपुण मेले में बच्चों के सम्पूर्ण विकास (सामाजिक, मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक एवं भाषायी) को बढ़ाने हेतु विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य दशरथ सिंह शक्तावत ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रथम पारी प्रभारी कालुराम सामरिया, द्वितीय पारी प्रभारी ऋतु पाराशर एवं उपप्राचार्य गिरीश कुमार चन्देल उपस्थित थे।मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि कार्यक्रम में .यूसीईईओ के अन्तर्गत आने वाले 5 विद्यालयों के कुल 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रा. बा. उ. मा. वि. केकड़ी की बालिकाओं के द्वारा एक लघु नाटिका ' बालिका शिक्षा के महत्व पर प्रस्तुत की गई । छात्र-छात्राओं के भाषायी विकास आधारित गतिविधियों के अन्तर्गत चार्ट, पोस्टर, प्रतिरूप आदि प्रदर्शित किए । यूसीईईओ. विद्यालय के लगभग 30 शिक्षकों ने कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई। स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता जुगल किशोर झाकल, रमा दाधीच, रामरतन चौधरी, भागचन्द वर्मा, दशरथ कुमार मीणा, रामजस तेली, रामेश्वर चौधरी राजेन्द्र सुजेड़िया, प्रभा पंचोली, मंजु शर्मा, महेन्द्र सिंह पंवार मौजुद थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापिका अंशु माथुर ने किया। कार्यक्रम के अंत में पारी प्रभारी ऋतु पाराशर ने आभार व्यक्त किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!