शाही लवाजमे के साथ रवाना हुई निशान पदयात्रा
सीकर। सालासर बस स्टैंड स्थित श्री श्याम मंदिर में निशान पूजन व कीर्तन हुवा। किर्तन में देवीपुरा बालाजी महंत पवन जी महाराज,शंकर सेन व सुषमा जोशी ने अपने सुमधुर भजनों व फाल्गुनी धमालो से पदयात्रियों व भक्तो को भावविभोर होकर झूमने पर विवश कर दिया। अध्यक्ष प्रेमलता जोशी (भुवाजी) व जानकी प्रसाद इन्दोरिया ने बताया की सालासर स्टेण्ड स्थिति श्री श्याम मन्दिर से मन्दिर महंत कृष्ण कुमार स्वामी के सानिध्य में निशान पूजन, किर्तन कर पदयात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई खाटू धाम के लिए रवाना हुई यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया,जाटीया बाजार में रामचन्द्र सिंधी के नेतृत्व में व्यापारियों ने महंत महाराज का माला पहना कर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।यात्रा रात्रि विश्राम के बाद कंल खाटू पहुच बाबा श्याम के निशान अर्पण करेगी।यात्रा में पदयात्रियों सहित शहर के गणमान्य जन व सेकड़ो भक्त मौजूद रहे।